ALL NEWS HINDI

young internship program rajasthan युवा इंटर्नशिप की भर्ती शुरू बिना परीक्षा सेलेरी 30000

young internship program rajasthan:युवा इंटर्नशिप की भर्ती शुरू बिना परीक्षा सेलेरी 30000 12 वी पास युवा को मोका यंग इंटर्नशिप योजना राजस्थान 2024 राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजीव मित्र योजना को बंद कर उसकी जगह युवा इंटर्नशिप योजना शुरू कर दी है| जिसकी पूरी जानकारी ओर आवेदन का लिंक पोस्ट मे दिया गया है|

राजस्थान सरकार की योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने के लिए राजस्थान के सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग ये यह वेकेसी निकाली है| इस भर्ती मे सरकार ऑनलाइन मीडिया मे जुड़े ऐसे प्रोफेशनल की भर्ती करने जा रही है जो सरकार की सारी योजनाओ का ऑनलाइन प्रचार प्रसार कर सके

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना मे मिल रहे बेरोजगारों को 66000 रुपये क्लिक करे भरे फॉर्म पहले आओ पहले पाओ

young internship program rajasthan salary

इस भर्ती मे चयनित होने वाले युवाओ को बताया जा रहा है की हर महीने 30000 रुपये तक सेलेरी दी जाएगी|हालांकि ये एक तरह से इंटर्नशिप प्रोग्राम है जिसमे एक साल के लिए भर्ती की जा रही है, जिसमे 6 महीने बाद आपके काम का रिव्यू किया जाएगा ओर उसके आधार पर आपकी इंटर्नशिप को आगे बढ़ाया जा सकेगा

यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम राजस्थान मे 12 वी पास को भी मोका

young internship program rajasthan के तहत राजस्थान सरकार ने सूचना ओर जनसम्पर्क विभाग मे 21 अलग अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए है जिनके लिए 12 वी पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है|सूचना एंव जनसम्पर्क आयुक्त सुनील शर्मा ने बताया की ये यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत ,कॉपी एडिटर ,कंटेट राइटर ,सोशल मीडिया एक्सपर्ट ,ग्राफिक डिजाइनर ,विडिओ एडिटर ,क्रिएटिव राइटर ,न्यूज एंकर ,वाइस ओवर आर्टिस्ट ,फील्ड रिपोर्टर जैसे पदों पर वैंकेसी निकली है| ये रक अस्थाई भर्ती है,जिसमे 12 वी पास से लेकर ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते है|

कैसे होगा यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम राजस्थान मे आवेदन

young internship program rajasthan मे आवेदन पूरी तरह से ऑफ़लाइन है ,इसके लिए आपको राजस्थान सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग मे जाकर ऑफ़लाइन आवेदन करना होगा,आवेदन मे आपको अपने शेक्षणीक दस्तावेज के साथ जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे है उस से संबंधित आपके पास अगर कोई अनुभव हो या को सर्टिफिकेट हो या फिर आपके काम की कोई कॉपी हो तो उसे अवश्य सबमिट करे तांकी आपके सलेक्ट होने के चांस बढ़ जाए|

ज्यादा आवेदन आने पर एग्जाम भी करवाया जा सकता है

अगर इस योजना मे ज्यादा आवेदन आते है तो सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग के अनुसार इन्टरव्यू के साथ एग्जाम भी करवाया जा सकता है| यंग इंटर्नशिप योजना कोई एक स्थाई योजना नहीं है लेकिन इसमे युवाओ को अस्थाई रोजगार दिया जाएगा, ओर बदले मे उन्हे राजस्थान सरकार के नियमों का पालन करते हुए राजस्थान सरकार की लोक कल्याण कड़ी योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करना है|

young internship program rajasthan आवेदन फॉर्म

young internship program rajasthan 2024 का आवेदन फॉर्म ऑफ़लाइन भर कर सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग को भेजना होगा इसके आवेदन फॉर्म ओर इस योजना से संबंधित पूरी डिटेल्स जानकारी आप नीचे पीडीएफ मे पढ़ सकते है|

young internship program rajasthan 2024 form pdfयहा क्लिक करे

young internship program rajasthan पदों का विवरण ओर योग्यता

नीचे राजस्थान सरकार द्वारा निकाले सभी पदों का विवरण ओर योग्यता दी गई है|

क्र. सं. पद नाम पदों की संख्या शेक्षणीक एंव तकनीकी योग्यता या अनुभव
1कॉपी एडिटर1अनिवार्य योग्यता :-
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
B. स्नातक (Graduate) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
C. पत्रकारिता में BJMC/BJ/PGDJ 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
D. राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय समाचार पत्र अथवा टीवी चैनल अथवा विज्ञापन एजेन्सी अथवा पीआर एजेन्सी में कॉपी एडिटर के रूप में कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
2कंटेंट राईटर01 अनिवार्य योग्यता
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
स्नातक (Graduate) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
C. पत्रकारिता में BJMC/BJ/PGDJ 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
D. राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय समाचार पत्र अथवा टीवी चैनल अथवा विज्ञापन एजेन्सी अधया पीआर एजेन्सी अथवा सोशल मीडिया एजेन्सी में कंटेंट राइटिंग में कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
3सोशल मीडिया एक्सपर्ट2अनिवार्य योग्यता :-
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
B. आई.टी/ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (BCA) में स्नातक 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण। या
पत्रकारिता में BJMC/BI/PGDI 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
C. सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन से संबंधित कार्य तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म से जुड़े होने संबंधी कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
4ग्राफिक डिजाईनर1अनिवार्य योग्यता
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
B. स्नातक (Graduate) 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
C. पत्रकारिता में BJMC/6)/PGDJ ६० प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
या भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्राफिक डिजाइनिंग में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण डिग्री अथवा डिप्लोमा या इसके समकक्ष प्रेडिंग।
D. कोरल ड्रॉ इन डिजाइन क्यार्क और फोटो शॉप आदि सॉफ्टवेयर पर कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथामिकता।
5वीडियो एडिटर1अनिवार्य योग्यता –
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक लंकों से उत्तीर्ण।
B. स्नातक (Graduate) 60 प्रतिशतया उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
C. पत्रकारिता में BIMC/BI/PGDI 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
या भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वीडियों प्रोडक्शन में 60 प्रतिशत या उससे अधिक जंकों से उत्तीर्ण डिग्री अथवा डिप्लोमा या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
D. टीवी चैनल अथवा वीडियो प्रोडेक्शन हाउस में कार्य के
6क्रियेटिव राइटर1अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
अनिवार्य योग्यता
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
B. स्नालक (Graduate) 60 प्रतिशत या उससे अधिक जंकों से उत्तीर्ण।
८. पत्रकारिता में BJMC/BI/PGDJ 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
या
भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सूजनात्मक लेखन में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण द्विग्री अथवा दिप्त्रोमा या इसके समकक्ष प्रेडिंग।
D. जिंगल, स्लोगन अथवा प्रोमो जैसी क्रियेटिव राइटिंग में कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
7न्यूज एंकर02अनिवार्य योग्यता
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
स्नातक (Graduate) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
८. पत्रकारिता में BJMC/BJ/PGDJ 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
D. किसी न्यूज चैनल में बतौर न्यूज एंकर काम करने के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
8वॉइस ओवर आर्टिस्ट 1 अनिवार्य योग्यता –
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
B. स्नातक (Graduate) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
C. पत्रकारिता में BMC/BI/PGDI 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
D. रेडियो अथवा पॉडकास्ट अथवा टीवी चैनल आदि में वॉइस ॉवर जार्टिस्ट में कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
9फिल्ड रिपोर्टर08अनिवार्य योग्यता
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
B. स्नातक (Graduate) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
C. पत्रकारिता में BIMC/BI/PGDI 60 प्रतिशत या उससे अधिक जंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तरीय समाचार पत्र अथवा न्यूज चैनल में रिपोर्टिंग में कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
10डेस्क एडिटर 02 अनिवार्य योग्यता
A. सीनियर सैकण्डरी (12वीं) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
B. स्नातक (Graduate) 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण।
C. पत्रकारिता में BJMC/BI/PGDJ 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ग्रेडिंग।
D. प्रिंट मीडिया/डेस्क पर कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

young internship program rajasthan link

ऑफिसियल वेबसाइटयहा क्लिक करे

यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम राजस्थान क्या है?

यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम राजस्थान राजस्थान सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान सरकार द्वारा युवाओ की भर्ती है|

यंग इंटर्नशिप योजना के फॉर्म कैसे भरे जायेगे?

इस योजना के फॉर्म सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग राजस्थान को ऑफ़लाइन भेजने है|

Exit mobile version