PM KISAN 18th INSTALLMENT LIVE : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18 वी किस्त आज माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की गई जिसमे 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल किसानों को 3 किस्तों मे 6000 रुपये सालाना सरकार की तरफ से दिए जाते है|
PM KISAN 18th INSTALLMENT
पीएम किसान की 18 वी किस्त मे 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को इस किस्त का हस्तांतरण किया गया लेकिन बहुत से किसान ऐसे होंगे जिनको फिर भी इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा, बहुत से अपात्र लोगों द्वारा इस योजना का लाभ लेने के कारण सरकार के द्वारा इस योजना मे सख्ती लाई गई थी ओर बाद मे इस योजना का लाभ लेने के लिए ई केवाईसी, लेंड सीडिंग ,ओर बैंक खाते की आधार के साथ सीडिंग अनिवार्य की गई थी|
PM KISAN 18th INSTALLMENT ऐसे करे पात्रता चेक
PM KISAN 18th INSTALLMENT का लाभ अगर आपको आगामी तीन या चार दिन मे नहीं मिलता है तो आप जरूर एक बार अपनी पात्रता चेक करे
पात्रता चेक करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे
- ऑफिसियल पीएम किसान पोर्टल पर जाए
- बेनीफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करे
- अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करे
- अपनी एलीजिबलिटी स्टेटस देखे
- अगर आपके स्टेटस मे ई केवाईसी ओर लेंड सीडिंग ओर DBT सही है तो आप इंतजार करे आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र है आपको लाभ मिल जाएगा
PM KISAN 18th INSTALLMENT NEW APPLY
अगर आप किसान है ओर अभी तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो भी आप इसका पंजीकरण कर सकते है जिससे आपको आने वाली किस्तों का लाभ मिल सके, इसका ऑनलाइन आवेदन आप नजदीकी ई मित्र या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अथवा पीएम किसान पोर्टल से भी कर सकते है|
इस तरह करे पीएम किसान पात्रता चेक | यहा क्लिक करे |
पीएम किसान ऑफिशियल पोर्टल | यहा क्लिक करे |