ALL NEWS HINDI

Labour Card Apply in Rajasthan 2024 कार्ड एक फायदे अनेक

Labour Card 2024: राजस्थान लेबर कार्ड,राजस्थान लेबर कार्ड आवेदन 2024,लेबर कार्ड राजस्थान ,लेबर कार्ड उत्तर प्रदेश ,लेबर कार्ड बिहार,श्रमिक /मजदूर कार्ड कैसे बनवाए 2024 मे,Labour Card Apply Online 2024, Labour Card Dawnload,Rajasthan Labour Card List

लेबर कार्ड भारत सरकार की तरफ से सभी प्रकार के श्रमिक/मजदूरों के लिए जारी किया जाने वाला एक ऐसा पहचान पत्र है जिससे उन्हे कई प्रकार की सरकारी सुविधाये मिलती है|

Labour Card क्या है

लेबर कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो सभी प्रकार के मजदूर ओर मिस्त्री जैसे ईंट गारा ढोने वाले, मकान निर्माण वाले,लकड़ी के कारखानों मे लगे, किसी पंजीकरत ठेकेदार के यहा काम करने वाले सभी प्रकार के मजदूरों को उनकी पहचान के प्रमाण के रूप मे दिया जाने वाला वो कार्ड है जिनके होने पर उनको सरकार की तरफ से नीचे बताई गई बहुत सारी सुविधाओ ओर योजनाओ का लाभ मिलता है|

फ्री तीर्थ यात्रा यहा से करे बिना एक रुपया लगाए

श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता

Labour Card Benifit लेबर कार्ड के लाभ/मिलने वाली योजनाए


  1. शुभशक्ति योजना
  2. निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  3. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  4. निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
  5. निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना
  6. प्रसूति सहायता योजना
  7. सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  8. हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  9. निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
  10. निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
  11. निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीय / राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन योजना
  12. निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना

  13. निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको कई प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी जो निम्नलिखित है|

श्रमिक कार्ड कैसे बनाए

राजस्थान मे श्रमिक कार्ड को आप ऑनलाइन बनवा सकते है|

निर्माण श्रमिक कार्ड बनाने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है ?

इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल है|

मजदूर कार्ड बनाने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए

मजदूर कार्ड बनाने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी आवश्यक है|

मजदूर कार्ड से बच्चों को क्या क्या लाभ मिलते है ?

मजदूर कार्ड से बच्चों को छात्रवर्ती मिलती है|

Exit mobile version