Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 राजस्थान सरकार की बालिकाओ को फ्री मे उच्च शिक्षा दिलाने की एक योजना है जिसके अन्तर्गरत बालिकाओ को उनकी उच्च शिक्षा की फीस बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत वापस कर दी जाती है|बालिका राजस्थान मे वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय कोटा से पढ़ाई करने वाली छात्राओ ओर महिलाओ को इसका लाभ मिलता है|
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 क्या है बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
इस योजना का उद्देश्य कक्षा 12 के बाद बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है तांकी वो अपनी पढ़ाई बीच मे ना छोड़े,इसलिए राजस्थान सरकार बालिकाओ को मोका देती है की आप राजस्थान के एकमात्र खुला विश्वविधालय vmou कोटा से घर बेठे अपनी कॉलेज की डिग्री ओर अन्य कोर्स करे, आवेदन के समय आपको अपनी एडमिशन फीस देनी होती है लेकिन बाद मे बालिका दूरस्थ शिक्षा के तहत आवेदन करने पर आपको आपकी फीस वापस लोटा दी जाती है|
रेलवे मे निकली 12 वी पास के लिए नोकरी ही नोकरी फीस भी मिलेगी वापस
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना डॉक्युमेंट
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेज होने आवश्यक है|
- SSO ID
- VMOU कोटा एडमिशन फोरम
- जनाधार
- आधार कार्ड
- जनाधार मे लिंक बैंक खाता
- जाती प्रमाण पत्र या EWS
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- माता या पिता या गार्जियन का पैन कार्ड
- आपके माता पिता या गार्जियन का आय प्रमाण पत्र
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 Apply Link
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 Last Date
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 के आवेदन दिनांक 20/09/2024 से शुरू हो चुके है ओर इसके आवेदन 20/11/2024 तक भरे जायेगे , आप अंतिम दिनांक का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भर दे क्योंकि लास्ट मे साइट नहीं चलती है, जिसके कारण आप आवेदन से वंचित रह सकते है|
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 Apply Online / बालिका दूरस्थ शिक्षा फॉर्म कैसे भरे
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न स्टेप का पालन करना है
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी SSO ID को लॉगिन करना है
- आपको SCHLORSHIP का टेब दिखाई देगा उसे क्लिक करे
- उसमे आपको विभिन्न अलग अलग छात्रवर्ती के ऑप्शन दिखाई देंगे
- आपको बालिका दूरस्थ शिक्षा पर क्लिक करना है
- फॉर्म भरने से पहले आपके जनाधार मे आपका बैंक खाता जुड़ा होना चाहिए ओर आपके जाती प्रमाण पत्र मूल निवास ओर आय जनाधार मे अपडेट होनी चाहिए
- आपकी सबसे पहले प्रोफ़ाइल क्रीएट होगी
- आपको बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के फोरम मे मांगी गई सारी जानकारी सही से ऑनलाइन भरनी है
- उसके बाद आपको छात्रवर्ती की जानकारी भरनी है
- ओर लास्ट मे फोरम को सबमिट कर उसका प्रिन्ट आउट ले लेना है
इस कार्ड से मिलते है लाखों की योजनाए
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना छात्रवर्ती कितनी मिलती है
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 के तहत आप ने जिस भी कोर्स मे एडमिशन ले रखा है उसकी फीस राशि का 100 % पुनर्भरण राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है , यानि की आपके द्वारा जो भी एडमिशन फीस एडमिशन के वक्त भरी जाती है वो आपको सरकार के द्वारा आपको वापस कर दी जाती है, सिर्फ आपके आवेदन फॉर्म पर जो सेवा शुल्क जीएसटी कटता है उसे छोड़कर|
बालिका दूरस्थ शिक्षा का लाभ किसे मिलता है?
बालिका दूरस्थ शिक्षा का लाभ हर वो बालिका ओर महिला ले सकती है जो 12 वी के बाद आगे की पढ़ाई डिस्टेंस लर्निंग से करना चाहती है|
बालिका दूरस्थ शिक्षा 2024 के फॉर्म कब शुरू होंगे?
बालिका दूरस्थ शिक्षा के फॉर्म 20 सितंबर से शुरू हो चुके है|
बालिका दूरस्थ शिक्षा 2024 का फॉर्म भरने की लास्ट दिनांक क्या है ?
बालिका दूरस्थ शिक्षा का फॉर्म भरने की लास्ट दिनांक 20 नवंबर 2024 है|
बालिका दूरस्थ शिक्षा का फॉर्म कहा से भरे?
बालिका दूरस्थ शिक्षा का फॉर्म SSO ID से भर सकते है|
क्या बालिका दूरस्थ शिक्षा का फॉर्म कोन कोन भर सकता है?
हर वो बालिका या महिला जो VMOU कोटा से कोई भी कोर्स कर रही है वो बालिका दूरस्थ का फोरम भर सकती है|